समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर में मेस इंचार्ज द्वारा घटिया भोजन देने के आरोप में धरने पर बैठे पॉलिटेक्निक कॉलेज के सैकड़ों छात्र

समस्तीपुर/विभूतिपुर :- विभूतिपुर प्रखंड के किशनपुर टभका स्थित कामेश्वर नारायण सिंह राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में रहकर अध्ययन कर रहे करीब ढाई सौ छात्रों को घटिया भोजन व भोजन में पिल्लू मिलने पर बुधवार को छात्रो ने भोजन का बहिष्कार कर दिया। वहीं छात्रों ने वर्ग बहिष्कार करते हुए कॉलेज के प्रशाशनिक भवन के समक्ष प्रदर्शन करते हुए धरना पर बैठ गए।

प्रदर्शन कर रहे छात्रो का कहना था कि मेस इंचार्ज के द्वारा हॉस्टल के छात्रों को घटिया भोजन दिया जाता है। जिससे छात्रों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। छात्रों का कहना था कि जब तक मेस इंचार्ज को बदला नही जाएगा तब तक आन्दोलन जारी रहेगा।

IMG 20220723 WA0098

दर्जनों छात्रों ने हस्ताक्षरित आवेदन कालेज के प्राचार्य को देकर मेस इंचार्ज को बदलने की मांग किया है। छात्र नितीश कुमार, मोहम्मद सफी अली, अंकित कुमार, पप्पू कुमार, प्रीतम कुमार, विवेक कुमार, प्रकाश कुमार, रितिक, मनोहर सिंह, चंद्रजीत कुमार, सचिन कुमार, मनीष कुमार, काजल कुमारी, निधि कुमारी, स्वाति कुमारी, राजेश कुमार, अजय कुमार, प्रशांत कुमार, अंकित कुमार, पप्पू कुमार, अभिषेक कुमार, ऋषिकेश आदि छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य को आवेदन दिया है और मेस इनचार्ज को बदलने की मांग की है।

new file page 0001 1

इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य डॉ असीम कुमार ठाकुर ने छात्रों द्वारा वर्ग बहिष्कार की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला गंभीर है, जांच की जा रही है।

IMG 20230123 WA0094 01

20x10 Hoarding 12.01.2023 scaledIMG 20221203 WA0074 01IMG 20230109 WA00071 840x760 1Post 193 scaled