समस्तीपुर/खानपुर :- समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर कोठिया गांव में दो दिन पूर्व मस्जिद की जमीन को लेकर हुए विवाद में दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो गुट आपस में लाठी-डंडे के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान लोगों द्वारा बीच-बचाव किए जाने काफी वीडियो सामने आ रहा है।
यहां बता दें कि खानपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर कोठिया गांव में मस्जिद के 17 धूर जमीन विवाद को लेकर पिछले 1 सप्ताह से लगातार मारपीट की घटना सामने आ रही है। गत सप्ताह भी तलवारबाजी की घटना सामने आई थी। जिसमें एक ही परिवार के 3 लोग जख्मी हो गए थे। इस घटना के बाद पुनः मारपीट की घटना सामने आई है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
बताया गया है कि गांव के मोहम्मद अल्ताफ अंसारी के पूर्वजों ने मस्जिद निर्माण के लिए 17 धुर जमीन दान की थी। उक्त जमीन पर कुछ दिन पूर्व ही मस्जिद का निर्माण शुरू हुआ तो अल्ताफ ने इसका विरोध शुरू कर दिया। अल्ताफ का कहना था कि अब वह जमीन मस्जिद को नहीं देंगे। इसी बात को लेकर पिछले दिनों अल्ताफ और मोहम्मद शाहिद के बीच विवाद हो गया था जिसको लेकर तलवारबाजी की भी घटना सामने आई थी। जिसमें दोनों ओर से 7 लोग जख्मी हुए थे। बताया गया है कि उक्त जमीन विवाद को लेकर सोमवार को पुनः दोनों गुट के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान दोनों पक्ष से दर्जन भर से अधिक लोग जुट गया और एक दूसरे पर लाठी डंडे से प्रहार किया।
मारपीट की इस घटना का वहां मौजूद कुछ लोगों द्वारा वीडियो भी बना लिया गया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला के साथ ही भी मारपीट की जा रही है। उधर खानपुर पुलिस का कहना है कि मारपीट की हो रही इस घटना को लेकर पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। मामला जमीन से जुड़ा विवाद है। मारपीट की घटना को लेकर अभी किसी पक्षों के द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…