समस्तीपुर में मैट्रिक परीक्षा केंद्र पर खुलेआम चीटिंग का वीडियो हुआ वायरल, खिड़की से चिट-पुर्जा पहुंचाते दिखे परिजन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर से मैट्रिक की परीक्षा के दौरान चीटिंग कराने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि परीक्षा केंद्र के बाहर से पेरेंट्स छात्रों को चीटिंग करवा रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि परिजनों के द्वारा खिड़की से अपने बच्चों को चिट थमाया जा रहा है। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा सेंटर्स पर धारा 144 लगाई गई। ऐसे में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि ये वीडियो बुधवार का है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। मामला शहर के संत कबीर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र का है। जहां मैट्रिक परीक्षा के दौरान पेरेंट्स मोबाइल और चिट से बच्चों को चीटिंग करवा रहे हैं।
वीडियो में परीक्षा केंद्र पर ग्रिल पर खड़े होकर पेरेंट्स बच्चों को मोबाइल से प्रश्न का उत्तर बताते हुए नजर आ रहे। वहीं कई पेरेंट्स ग्रिल पर लटक कर बच्चों को चिट पहुंचाते हुए भी दिख रहे हैं।
गौरतलब हो कि परीक्षा केंद्र के नीचे का फ्लोर खुला हुआ है। जिस कारण पीछे की ओर से परिजन खेत के रास्ते से अंदर प्रवेश कर आते हैं और बच्चों को चिट पहुंचा रहे। खेत की ओर से बच्चों को पहुंचाये जा रहे नकल कराने का वीडियो गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा बनाकर वायरल किए जाने की बात सामने आई।
उधर इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो के बारे में उन्हें भी जानकारी मिल रही है। यह वीडियो शहर के ही कोरबद्धा गांव का परीक्षा केंद्र का बताया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बलों की तैनाती और कड़ी की जा रही है। इसके अलावा पेट्रोलिंग टीम को भी और शख्त निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू किया गया है। अभिभावकों से परीक्षा केंद्र से कम से कम 100 मीटर की दूरी बनाए रखने को कहा गया है। 100 मीटर के दायरे के अंदर पकड़े जाने वाले अभिभावकों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्हें जुर्माना या जेल की सजा हो सकती है।