आज महाशिवरात्रि के मौके पर थानेश्वर स्थान मंदिर होेेते हुए फुट ओवरब्रिज तक जाने पर है राेक
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- भगवान भोलेनाथ की पूजा का विशेष दिन महाशिव रात्रि आज शनिवार को मनाई जा रही है। इसको लेकर शहर के शिवालयों में विशेष तैयारी की गई है। खासकर शहर के सबसे बड़े शिवालय थानेश्वर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। महाशिव रात्रि के दिन शिवभक्तों को पूजा में दिक्कत नहीं होने देने को लेकर थानेश्वर मंदिर होते हुए एफओबी यानी फुट ओवर ब्रिज तक आने व जाने दोनों पर पाबंदी है। वहीं लोग ताजपुर रोड या डीआरएम कार्यालय से आने पर ओवरब्रिज के नीचे से कलेक्ट्रेट व मोहनपुर रोड जाएंगे।
वहीं मोहनपुर रोड से आने पर बस पड़ाव से होते हुए ताजपुर रोड या डीआरएम कार्यालय की ओर जाएंगे। वहीं पूजा की तैयारी को लेकर पुजारी संजय पंडा में बताया कि महाशिव रात्रि के दिन शाम 5 बजे मंदिर से शिव बारात निकलेगी। जो मंदिर से थाना, कलेक्ट्रेट आवास, पटेल चौक गोलंबर होते हुए कलेक्ट्रेट व ओवरब्रिज के नीचे से मंदिर तक लाया जाएगा।
वहीं रात को बाबा का विशेष शृंगार किया जाएगा। इसके बाद सैकड़ों श्रद्धालु बाबा को मौड़ी चढ़ाएंगे। इस बार थानेश्वर मंदिर को कोलकाता के कारीगरों ने सजाया है। इसको लेकर कारीगर मदन लाल गुप्ता ने बताया कि पूरा मंदिर परिसर व गहवर गेंदा, गुलाब, रजनीगंधा आदि फूलों से सजाया गया है।
महाप्रसाद का किया जाएगा वितरण, होगा रात्रि जागरण
बताया गया कि पूजा बाद मंदिर में महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। महाशिव रात्रि को लेकर थानेश्वर मंदिर में रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा। जहां कई कीर्तन मंडली बाबा के विवाह व अन्य भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बनाएंगे। पूजा को लेकर थाना गेट पर मंदिर की ओर वाहन जाने पर रोक लगाने के लिए व ओवरब्रिज के नीचे भी यातायात को लेकर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। वहीं मंदिर के अंदर जलाभिषेक व पूजा को लेकर महिला व पुरूष सिपाही तैनात किए जाएंगे।