समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर के मारवाड़ी बाजार स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में लूट की कोशिश कर सनसनी फैलाने वाले किशोर को जूबेनाइल कोर्ट ने गुरुवार को घर जाने की अनुमति दे दी। अभिभावक ने कोर्ट में अर्जी देकर किशोर की स्कूल स्तर पर चल रही परीक्षा का हवाला दिया था।
जिसे स्वीकार कर कोर्ट ने किशोर को अभिभावक के साथ घर जाने और परीक्षा देने के बाद एक मार्च को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश सुनाया। कोर्ट के आदेश के बाद अभिभावक जरूरी औपचारिकता पूरी करने के बाद किशोर को मुजफ्फरपुर ले गये। इससे पहले नगर थाने की पुलिस ने किशोर की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी। उसके बाद कोर्ट में प्रस्तुत किया।
विदित हो कि बुधवार को बैंक खुलने के साथ ही अंदर घुस किशोर ने महिला बैंक कर्मी को चाकू दिखा लॉकर की चाबी मांगी थी। इस दौरान महिला कर्मी को जख्मी करने के साथ एक सुरक्षा कर्मी को भी जख्मी कर किशोर ने भागने का प्रयास किया, लेकिन बैंक के बाहर लोगों ने उसे दबोच पुलिस के हवाले कर दिया था। इस घटना से काफी देर तक लोगों में सनसनी फैली रही।
गौरतलब है कि उक्त किशोर आठवीं का छात्र है। मुजफ्फरुपर में एक निजी स्कूल में पढ़ता है। वह घर से मंगलवार की रात ही भागा था। ट्रेन पकड़ समस्तीपुर आने के बाद उसने बैंक में चाकू के बल पर लूट का प्रयास किया था। नाबालिग होने के कारण मेडिकल जांच या कोर्ट में पेयाी के दौरान पुलिस ने उसे हथकड़ी नहीं लगायी थी।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोहनपुर :- समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र…
सीएम नीतीश के राजद में आने के सवाल पर कहा- राजनीति संभावनाओं का खेल है…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/शिवाजीनगर :- समस्तीपुर जिले में शिवाजीनगर थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- ब्लड फोर्स टीम के द्वारा समाजसेवी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन…