समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

मौलाना मजहरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में DElEd नये सत्र के छात्र-छात्राओं का ‘सत्र आरंभ कार्यक्रम’ का आयोजन

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- शहर के मथुरापुर स्थित मौलाना मजहरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सभागार में डी०एल०एड० सत्र 2022-24 के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का सत्र आरंभ कार्यक्रम का आयोजन महाविधालय के प्राचार्य डॉ. अनजुम वारिस की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महाविद्यालय के अध्यक्ष मो. अबू तमीम के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में सरस्वती वंदना महाविद्यालय की प्रोफेसर सविता कुमारी ने प्रस्तुत कर सभी प्रशिक्षुओं का किया। मुख्य अतिथियों का स्वागत महाविधालय के प्राचार्य डॉ. अनजुम वारिस द्वारा पाग और चादर देकर किया गया। अपने सम्बोधन में मो. अबू तमीम ने छात्र-अध्यापक एवं छात्र-अध्यापिकाओं को JET-2022 में उत्तीर्न्ता प्राप्त कर बिहार के सर्वश्रेष्ठ महविद्यालय में से एक नामांकन की बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

IMG 20230204 WA0113 01

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में महविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनजुम वारिस ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी। महविद्यालय परिवार में उनका स्वागत किया तथा कहा कि वे पूरी ईमानदारी के साथ अपनी पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करें तथा उच्च अंक प्राप्त कर महविद्यालय तथा परिवार का नाम रौशन करें एवं समाज को एक नई दिशा दें।

सत्र आरंभ कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा महविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंजुम वारिस, प्रतिभा राय, ए. के. अकेला, बीना कुमारी, रंजना कुमारी, रंजीता कुमारी, संतोष कुमार शर्मा, सेराज अहमद, कामिनी जयसवाल, रंजन कुमार, राम शंकर राय, अवधेश कुमार, मो. जुल्फिकार आलम, मो. महफूज आलम, संजीत कुमार, प्रमोद कुमार आदि भी उपस्थित थे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150