समस्तीपुर में निकाला कैंडल मार्च: हरियाणा में जिंदा जलाकर मारे गये नासिर-जुनैद के लिए न्याय की मांग
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- हरियाणा के गोपालगढ़ कस्बे में बोलेरो सहित जिंदा जलाकर नासिर एवं जुनैद की हत्या के खिलाफ न्याय दो संघर्ष समिति ने शुक्रवार देर शाम कैंडल मार्च निकालकर सभा के माध्यम से घटना के आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की।
न्याय दो संघर्ष समिति समेत आइसा, इंनौस के कार्यकर्ताओं ने शहर के चीनी मिल चौक के पास ईकट्ठा होकर अपने-अपने हाथों में तख्तियां, मोमबत्ती लेकर कैंडल मार्च निकाला। मार्च चीनी मिल चौक से निकलकर ओवर ब्रीज, डीएम आवास होते हुए स्टेडियम गोलंबर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता संघर्ष समिति सह माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की। सभा का संचालन शाहरुख़ ने किया।
इनौस जिलाध्यक्ष आसिफ होदा, मो एजाज, आइसा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, प्रभात रंजन गुप्ता, एबादुर रहमान, सोहराब, कारी नुरैन, गोलू मिश्रा, मसुखदेव सहनी, मो सगीर, मनोज शर्मा, मोनाजीर अली, जफर हाशमी, सैफ शेख, मो रहमत, मो मेराज, आसिफ अली, मो अमन, मो अरमान, मो अबदुल्ला, मो चांद, मो ईशमाईल, मो छोटू, मो हीरा आदि ने सभा को संबोधित करते हुए नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने का जिम्मेवार संघ को बताते हुए उसकी करतूत की निंदा की गई।
अपने अध्यक्षीय संबोधित में माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हरियाणा के गोपालगढ़ में झूठा अफवाह फैलाकर नासिर और जुनैद को बोलेरो में जिंदा जलाकर हत्या करना कायरता पूर्ण बताया। समुदाय विशेष के लोगों को साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है। यह देश के धर्मनिरपेक्षता पर खतरा है। इससे देश और देश का संविधान कमजोर होगा। माले नेता ने नासिर और जुनैद के तमाम हत्यारे को तत्काल गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा देने, नफरत की राजनीति पर रोक लगाने, देश के धर्मनिरपेक्षता एवं संविधान की रक्षा करने की मांग की।