सवारी ट्रेन में एक्सप्रेस ट्रेन का भाड़ा लिए जाने का हुआ विरोध, बुजुर्गो की रियायत सेवा शुरू किये जाने की मांग
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर स्टेशन से खुलने वाली विभिन्न सवारी ट्रेनों में एक्सप्रेस ट्रेन का भाड़ा लिए जाने के विरोध में सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को समस्तीपुर डीआरएम कार्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व सीपीआई के जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना कर रहे थे।
इससे पूर्व लोगों ने शहर के सीपीआई कार्यालय से शहर में जुलूस निकाला जो शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई डीआरएम कार्यालय पहुंची। डीआरएम कार्यालय पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीपीआई के वरिष्ठ नेता रामचंद्र महतो ने कहा कि करीब तीन वर्ष पूर्व कोरोना काल में समस्तीपुर स्टेशन से खुलने वाली कई सवारी ट्रेनों तंगी के नाम पर एक्सप्रेस ट्रेन का भाड़ा लिया जाने लगा।
उस समय यह घोषणा की गई थी कि कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद यात्रियों से पुनः पुराना किराया लिया जाएगा। लेकिन करीब 3 वर्ष गुजर जाने के बावजूद यात्रियों से अब तक सवारी ट्रेनों में एक्सप्रेस ट्रेन का भाड़ा लिया जा रहा है। जिससे दैनिक यात्री की स्थिति खराब है। पूर्व में जिस जगह के लिए यात्रियों को 10 रुपए देने होते थे अब यात्री को 30 रूपये देना पड़ रहा है।
वहीं कोरोना काल के दौरान ही यात्रियों को मिलने वाले रियायत को खत्म कर दिया गया था, जो अब तक बहाल नहीं किया गया है। सरकार बुजुर्ग यात्रियों को मिलने वाले रियायत पुनः बहाल करें। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की सरकार रेलवे को एक के बाद एक निजी हाथों में सौंप रही है। निजीकरण के कारण रेलवे की स्थिति चरमरा गई है। सरकार रेलवे का निजीकरण करना बंद करें। इस सभा को सुरेंद्र कुमार के अलावे शत्रुघ्न पणजी, अवधेश कुमार आदि बड़ी संख्या में सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।