समस्तीपुर: सड़क किनारे खड़े युवक को ट्रैक्टर ने रौंदा, काफी दूर तक घिसटते रहा युवक घटनास्थल पर ही तोड़ा दम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में रफ्तार का कहर एक बार फिर से देखने को मिला है। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदोपट्टी रुदौली गांव का है जहां तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में लेकर सड़क किनारे खड़े युवक को कुचल दिया। इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। हालांकि हादसे के बाद पहुंचे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां देखने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान चांदोपट्टी रुदौली गांव निवासी जय कुमार महतो के 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में पहचान की गई है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर नीतीश चांदोपट्टी रुदौली पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास खड़ा था। उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे बालू लदे एक ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने बताया कि युवक ट्रैक्टर के साथ वह काफी दूर तक घिसटता चला गया।
युवक को ट्रैक्टर के साथ घसटाते देख स्थानीय लोगों ने हल्ला कर ट्रैक्टर को रोका। इसके बाद ट्रैक्टर में फंसे युवक को निकाल सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद नीतीश कुमार को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। उनके क्रंदन से सदर अस्पताल में भी मातम का माहौल पसर गया। इधर हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त करने के साथ उसके चालक को हिरासत में ले लिया। खबर लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।