विभूतिपुर में जमीनी विवाद को लेकर हिंसक झड़प, पशु बांधने को लेकर शुरू हुआ मारपीट खूनी संघर्ष में हुआ तब्दील
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया घाट गांव में चचेरे भाईयों के बीच शुक्रवार को हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना में कई लोग आपस में लाठी-डंडे से एक दूसरे को पीटते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो शुक्रवार शाम से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट स्टेशन रोड मोहल्ले के सुरेश महतो और राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। शुक्रवार दोपहर सुरेश महतो राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा द्वारा पूर्व से कब्जा की गई जमीन पर पशु बांधने के लिए पहुंचे। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद देखते ही देखते दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई।
इस मारपीट में दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर लाठी और डंडे से प्रहार करते हुए दिख रहे हैं। इस घटना में सुरेश महतो, राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा के अलावा दोनों ओर से आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की बात भी सामने आई है।
सभी घायलों को विभूतिपुर के पीएचसी में भर्ती कराया गया है। उधर चचेरे भाइयों के बीच हो रहे इस घटना का वीडियो भी वहां मौजूद लोगों द्वारा बनाया गया, जो बाद में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग एक दूसरे पर डंडे से प्रहार कर रहे हैं।