नरहन में ‘टीम शिक्षा वाल’ के द्वारा प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नरहन पंचायत में टीम शिक्षा वाल के द्वारा प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों के वर्ग पांचवी, छठी, सातवीं, आठवीं व नौवीं कक्षा के सैकड़ों बच्चो ने हिस्सा लिया। वहीं 26 फरवरी को परीक्षा परीणाम घोषित कर परीक्षा में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।
परीक्षा का नेतृत्व रोहन निषाद उर्फ हर्ष ने किया। मौके पर पूर्व मुखिया विपीन सहनी, शिक्षक में अमित राय, संजीव शर्मा, सन्नी राजा, मंटून राय, राहुल शर्मा, रोहित कुमार, सोनू कुमार, ध्रुव कुमार, अभय निषाद, आर्यन देव उपस्तिथ थे।