समस्तीपुर में 11 लाख की लूट, मार्च महीने में बिहार ग्रामीण बैंक के तीन शाखाओं में हुई लूट
समस्तीपुर में शुक्रवार सुबह दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में 11 लाख की लूट हुई। हथियार के बल पर 4 अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। वहीं, सभी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। वारदात जिले के पूसा थाना क्षेत्र के मोहम्मदा गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में घटी। फिलहाल राशि का मिलान किया जा रहा।
मिली जानकारी के अनुसार सभी बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था। बदमाशों ने बैंक खुलते ही इस घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर पूसा थाना अध्यक्ष के अलावा समस्तीपुर से सदर डीएसपी सेहवान हबीब फखरी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। वहीं अपराधियों की भागने की दिशा में पुलिस की एक टीम पीछा करती हुई गई है।
घटना के संबंध में बताया गया कि सुबह 10 बजे बैंक खुलते ही ग्राहक बनकर बदमाशों ने बैंक के अंदर प्रवेश किया। जहां उन्होंने बैंक कर्मियों को गन प्वाइंट पर लेकर कैश काउंटर के अलावा चेस्ट में रखें करीब 11 लाख रुपए भी लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बैंक का शटर गिरा कर फरार हो गए। इस दौरान सभी बदमाश हेलमेट और मास्क पहन रखा था। सभी के हाथों में पिस्टल थी।
इधर, दुर्घटना की सूचना पर पूसा थाना प्रभारी सीमा कुमारी के अलावा सदर डीएसपी मौके पर पहुंचकर बैंक कर्मियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
मार्च महीने में अब तक हो चुकी है बैंक लूट की तीन घटनाएं
समस्तीपुर जिले में मार्च महीने में बैंक लूट की अब तक तीन घटनाएं हो चुकी है। 1 मार्च को बदमाशों ने उजियारपुर के चांद चोर स्थित दक्षिण बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा से ₹9.45 लाख लूट लिया था। 15 मार्च को बदमाशों ने मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलॉथ गांव स्थित दक्षिण बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा से हथियार के बल पर ₹20 लाख रुपए लूटा था।