समस्तीपुर/पूसा :- समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदा गांव में शुक्रवार की सुबह हुए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 11 लाख रूपए लूट की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि दो बाइक पर चार की संख्या में अपराधी लगभग 10:05 बजे बैंक में घुसता है और लूट की घटना को अंजाम देकर मात्र 5 मिनट में ही सभी अपराधी मुजफ्फरपुर की ओर भाग निकलते है।
बताते चलें कि महमदा गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक खुलते ही दो बाइक पर सवार चार की संख्या में हाथियारबंद अपराधियों के द्वारा बैंक कर्मियों को गन प्वाइंट पर लेकर शाखा प्रबंधक के साथ मारपीट कर 11 लाख रूपए लूट की घटना को अंजाम दिया था। वहीं घटना की सूचना पर समस्तीपुर पुलिस कप्तान विनय तिवारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी भी की जा रही है।
बताते चलें कि समस्तीपुर में 25 दिनों के अंदर बैंक लूट की यह तीसरी वारदात है जिसे अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया है। जिसमें कुल अलग-अलग बैंकों से 40 लाख रुपए की रकम अपराधियों के द्वारा उड़ा लिया गया। तीनों बैंक लूट कांड मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली है।
बिहार एसटीएफ के एक दारोगा (एसआई) और एक जवान की मध्य प्रदेश के रतलाम में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पांच साल पुरानी लोजपा नहीं रही। वह दो…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर: समस्तीपुर कोर्ट कैंपस परिसर से बुधवार को…
समस्तीपुर में इन दिनों अपराधी बेखौफ होकर लगातार अपराधिक घटना को अंजाम दे रहा है।…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- देखते-देखते नगर निगम के करीब ढाई…
आदतन अपराध करने वाले अपराधियों की पहचान कर उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी। प्रदेश के…