अपनी आटो में सो रहे चालक की बदमाशों ने गोलीमार की हत्या, शराब कारोबारी के खिलाफ मुखबिरी करना पड़ा महंगा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपारा गांव में बाइक सवार बदमाशों ने एक विकलांग युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की पहचान पटपारा उत्तर वार्ड संख्या-3 निवासी रामाकांत शर्मा का पुत्र मनीष कुमार शर्मा (25 वर्ष) के रूप में की गई है।
बताया गया है कि मनीष ऑटो चला कर अपना जीवन यापन करता था। उधर घटना की सूचना पर विभूतिपुर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा है। घटना के संबंध में बताया गया है कि मनीष अपना ऑटो पर ही सोया करता था रात करीब 2:00 बजे एक बाइक पर सवार होकर एक बदमाश पहुंचा और आटो में सो रहे मनीष के सिर में नजदीक से एक गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
गोली की आवाज पर जब परिजन घर के बाहर निकले तब तक बदमाश बाइक से फरार हो गए। परिवार के लोगों का कहना है कि उन्होंने बाइक से एक युवक को हाथ में पिस्तौल लेकर भागते हुए देखा। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
यह हो सकता है हत्या का कारण :
मृतक मनीष के पिता मणिकांत और भाई सोनू का बताना है कि 6 दिन पूर्व गांव का एक युवक शिवम खगड़िया में शराब के साथ पकड़ा गया था। जिस के परिजनों को शक था कि पुलिस के लिए मुखबिरी का काम मनीष ने किया है। शिवम अभी जेल में है। मृतक के पिता और भाई ने आरोप लगाया है कि शिवम का भाई मणिकांत ने इस घटना को अंजाम दिया है। मणिकांत को लोगों ने हाथ में पिस्तौल लेकर भागते हुए देखा है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव :
विभूतिपुर थाना अध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों का बयान लिया जा रहा है। परिजनों ने शराब को लेकर मुखबिरी करने के कारण हत्या की बात बताई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।