समस्तीपुर :- कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को डीएम योगेंद्र सिंह ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित अवसंरचना परियोजनाओं की समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल सरायरंजन का निर्माण अप्रैल माह तक पूर्ण कर लेने व मॉडल अस्पताल समस्तीपुर में प्री लैब डायलिसिस व ड्रग स्टोर का निर्माण कार्य प्रगति पर बताया गया।
वहीं उद्यान विभाग की ओर से जिले में दो शेडनेट हाउस का निर्माण पूर्ण होने व दो पॉली हाउस का निर्माण मार्च तक पूरा करने की बात कही गई। वहीं डीएम ने मोरवा में इको पार्क निर्माण के लिए भूमि का एनओसी देने का निर्देश दिया। वहीं सहकारिता विभाग के 18 गोदाम निर्माणाधीन होने, शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालय, बालक शौचालय, बालिका शौचालय व लाइब्रेरी निर्माण की समीक्षा की गई।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल सरायरंजन का निर्माण अप्रैल माह तक पूर्ण कर लेने व मॉडल अस्पताल समस्तीपुर में प्री लैब डायलिसिस व ड्रग स्टोर का निर्माण कार्य प्रगति पर बताया गया। बैठक में एडीएम, डीडीसी, डीएलएओ, डीएसओ, डीटीओ, डीएएचओ, डीपीओ आईसीडीएस, सीएस, डीपीआरओ आदि मौजूद थे।
वहीं डीएम ने प्रखंडों में 30 अप्रैल तक हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया गया। वहीं डीएफओ ने बायो फ्लॉक टैंक 50, 25 व 7 टैंकों की तीन योजना को निर्माणाधीन बताया। वहीं मछली बाजार के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। डीएफओ ने बताया कि आरएसबी इंटर स्कूल परिसर में खेल भवन का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। इसके अलावा डीएम ने पार्किंग की भूमि, बालक छात्रावास, भवन सह वर्क शेड निर्माण, जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास व 74 पंचायत सरकार भवनों के लिए भूमि उपलब्ध कराने की समीक्षा की।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पूसा :- पूसा-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग में महमदा बलुआ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : छात्र संगठन आइसा ने बीआरबी कॉलेज…
बिहार में सचिवालय के सभी विभागों और अधीनस्थ कार्यालयों में राज्यकर्मी समय पर नहीं आ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिहार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े गुकेश डी ने 2024 फिडे विश्व चैम्पियनशिप का…