पटना एम्स द्वारा मिड टर्म सीएमई का आयोजन, समस्तीपुर के डाॅ. सुशांत कुमार को जूरी के रूप में किया गया आमंत्रित
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- पटना एम्स में चिकित्सा के क्षेत्र में नयी उन्नतियों के बारे में जानकारी देने के लिए मिड टर्म सीएमई (कन्टीन्युइंग मेडिकल एज्युकेशन) का आयोजन किया गया जिसमें देश विदेश के जाने-माने गैस्ट्रो सर्जन पहुंचे थे। सीएमई सीरीज़ में सैकड़ों डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया।
इस मिड टर्म सीएमई में समस्तीपुर के चर्चित सर्जन डॉक्टर सुशांत कुमार को जूरी के रूप में आमंत्रित किया गया था। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में मरीज़ों के लाभ के लिए बनायीं गयी आधुनिकतम सुविधाओं पर प्रकाश डाला। इस सेमिनार में कई डाक्टरों ने अपना व्याख्यान दिया। इसका सफल आयोजन ऐम्स पटना के द्वारा किया गया था।
एम्स पटना के मिड टर्म सीएमई में समस्तीपुर के डॉक्टर सुशांत कुमार को जूरी के रूप में आमंत्रित किया गया था। इस सेमिनार में देश विदेश के जाने-माने गैस्ट्रो सर्जन ने अपना व्याख्यान दिया। इसका सफल आयोजन ऐम्स पटना के द्वारा किया गया।#Samastipur #PatnaAiims pic.twitter.com/TyQ3SVJ2Xh
— Samastipur Town (@samastipurtown) March 26, 2023