समस्तीपुर-बरौनी रेल खंड के उजियारपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- समस्तीपुर-बरौनी रेल खंड के उजियारपुर रेलवे स्टेशन से पहले समस्तीपुर की ओर बिजली खंभा संख्या 26/4 के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटना गुरुवार की देर रात का बताया गया है। शुक्रवार सुबह लोग जब शौच को निकलें तो ट्रैक किनारे शव पड़ा देख इसकी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची उजियारपुर रेल पुलिस ने युवक के पास मिले सेल फोन पर आ रहे काॅल को रिसीव किया। तब उसकी पहचान हो सकी। युवक की पहचान मधुबनी जिले के बिस्फी थाने के बलहाघाट निवासी मो. निराले के पुत्र आकिब के रुप हुई।
बताया गया है कि प्रथमदृष्टया यह प्रतित होता है कि युवक देर रात किसी ट्रेन से गिरा होगा। सर में अधिक चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि आलम नाम के युवक के रिश्तेदार ने दो धंटे मे परिजनों के साथ पहुंचने की बात कही है। इधर आरपीएफ की सूचना पर पहुंची उजियारपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया।