समस्तीपुर शहर के डॉक्टर आरपी मिश्रा रोड में निजी अस्पताल व मेडिकल स्टोर में लगी आग
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर के डॉक्टर आरपी मिश्रा रोड में मंगलवार की देर शाम एक निजी अस्पताल व दवा दुकान में आग लग गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। संभावना जताई जा रही है कि बंद मेडिकल स्टोर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी और यह आग निजी क्लीनिक में भी पसर गया।
घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना में 7 से 8 लाख रुपए की क्षति आंकी गयी है। घटनास्थल पर समस्तीपुर नगर पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग की लपट इतनी तेज थी कि आसपास के दुकान पर मकान में रह रहे लोगों ने भी आवास छोड़कर बाहर निकल गए।