समस्तीपुर में LIC सलाहकारों की हुई एक दिवसीय कार्यशाला सह संगोष्ठी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित एक विवाह भवन परिसर में शुक्रवार को एलआईसी मोहनपुर सीएलआईए के जीवन बीमा सलाहकारों की एक दिवसीय कार्यशाला सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान एलआईसी के मुख्य शाखा के वरीय प्रबंधक मनोज कुमार, विक्रय प्रबंधक शशि कुमार एवं मोहनपुर एसओ प्रबंधक जटाशंकर चौधरी बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे।
इस दौरान वक्ताओं ने जीवन बीमा के उद्देश्य एवं उसके लक्ष्य को पूरा करने पर विवेष बल दिया। साथ ही मार्च का टार्गेट को पूरा करने को लेकर भी रणनीति बनायी गयी। इस कड़ी में वक्ताओं ने कहा कि देश व समाज के आर्थिक स्थिति सुधारने एवं मजबूत करने मेंं एलआईसी का अहम भूमिका रही है। इसके लिए सभी अभिकर्ता एवं बीमाकर्ता का सहयोग काफी सराहनीय है।
आज एलआईसी से जुड़कर परिवार खुशहाली की जिंदगी जी रहा है। लोगों को किसी अफवाह पर जाने की जरुरत नहीं है। इसके लिए कोई भी बीमा कर्ता या अभिकर्ता को कोई परेशानी हो तो शाखा से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। मौके पर सुशील कुमार, शंकर ठाकुर, अरुण कुमार झा, मनोज सिंह, सुशील कुमार, अरबिंद प्रसाद सिंह, अनुज कुमार सिंह, रमेश प्रसाद सिंह, सुरेंद्र पंडित, भरत कुमार, सुजीत कुमार आदि थे।