Samastipur

मोहिउद्दीननगर में शादाब ने ही रची थी अपने घर लूट की साजिश, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा; तत्कालीन थानाध्यक्ष को भी होना पड़ा था सस्पेंड

IMG 20220723 WA0098IMG 20220723 WA0098

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत करीमनगर में मो. शादाब के घर में बीते 18 मार्च को हुए लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने इस घटना में संलिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से व उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक स्टील का चाकू, लूटे गए जेवरात और लूट एवं घटना में प्रयुक्त कुल तीन मोबाइल बरामद किया है।

इसके अलावा पुलिस ने उन लोगों के पास से शरीर को सुन्न कर देने वाला इंजेक्शन और दवा भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार इस लूट घटना का वादी मो. शादाब ने ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अपने ही घर में लूट की साजिश रची थी। इस घटना के बाद समस्तीपुर एसपी के निर्देश पर पटोरी एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष को एसपी ने निलंबित कर दिया था। उन्होंने लूट की घटना को चोरी का बता मामला दर्ज किया था।

तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर टीम ने इस घटना को कारित करने वाले व इसमें संलिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान पटना जिले के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के फुलवारीशरीफ निवासी मो. नूरूल के पुत्र और वर्तमान में करीमनगर में रहने वाले अरमान उर्फ मन्ना, मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के शेखटोली कसाई मुहल्ला निवासी मो. लाल मियां के पुत्र मो. अकबर, लूट का मोबाइल खरीदने वाले पटोरी थाना क्षेत्र के हसनपुर सूरत निवासी प्रदीप साह के पुत्र सोनू कुमार एवं लूट की गई जेबरात को खरीदने वाले गौरी शंकर के पुत्र शंकर साह तथा करीमनगर के हीं रहने वाले मो. मजहर के पुत्र मो. जिशान के रूप में हुई है।

वहीं घटना का मास्टरमाइंड मो. शादाब अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है और फरार बताया गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इस बाबत समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए समस्तीपुर एसपी ने बताया कि इस घटना को इस कांड के वादी मो. शादाब ने ही पूरी योजना तैयार कर अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया।

कांड के वादी मो. शादाब ने सर्वप्रथम अपने साथियों मो. अरमान उर्फ मन्ना, मो. अकबर, पप्पू एवं मो. जिशान के साथ मिलकर 15 मार्च को शादाब की दादी के चले जाने के बाद घटना करने की योजना बनाई गई। 18 मार्च की रात्रि मो. शादाब ने अपने सभी साथियों को घर पर बुलाया जिसमें मो. अकबर और पप्पू घर के अंदर हथियार एवं चाकू लेकर घर में घुसे तथा मो. अरमान एवं मो. जिशान घर के दरवाजे के पास खड़ा हो गया।

तय योजना के अनुसार मो. शादाब ने शरीर को सून करने वाला पेन किलर सूई ले लिया। मो. अकबर और पप्पू ने मो. शादाब को हथियार के बल पर कब्जे में लेते हुये कमरा न खोलने पर जान मारने की धमकी देते हुये उसके भाभी का कमरा खुलवाने के लिये मजबूर किया। मो. शादाब के भाभी के द्वारा दरवाजा खोलने के बाद दोनों अपराधियों ने मो. शदाब के साथ मारपीट की तथा उसकी भाभी को चाकू का भय दिखाकर कमरे का गोदरेज खुलवाया तथा गोदरेज में रखा नगद रुपए, जेवरात एवं कमरे में रखा मोबाईल लेकर चले गए थे।

Avinash Roy

Recent Posts

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार-नेपाल बॉर्डर पर भी हाई अलर्ट, एसएसबी जवानों की छुट्टियां रद्द

भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद नेपाल बॉर्डर…

6 minutes ago

ऑपरेशन सिंदूर से पूरा हुआ बिहार की इन महिलाओं का व्रत, पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भरी मांग

भारतीय सेना की पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर से पूरे देश…

3 hours ago

समस्तीपुर में बैंक आफ महाराष्ट्र से 5 करोड़ सोना व 15 लाख नगद की लूट, 8 से 9 की संख्या में थे अपराधी, बैंक में नही था गार्ड

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : समस्तीपुर में एक बार बेखौफ अपराधियों…

4 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर रोकिए.. अब हम कुछ नहीं करने वाले, खौफ में गिड़गिड़ा रहे PAK के रक्षा मंत्री

पहलगाम अटैक का बदला लेने के लिए भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद…

7 hours ago

समस्तीपुर : डाक अधीक्षक के आदेश से डाक कर्मियों में खलबली, बीमा का लक्ष्य पूरा नहीं करने वालों पर कार्रवाई का निर्देश

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- वित्तीय वर्ष 2024-25 में डाक योजनाओं…

8 hours ago

समस्तीपुर: पुराने जेल परिसर से हटेगा कर्पूरी बस स्टैंड, शहर के भीड़ भाड़ वाले स्थल से हटाने की योजना

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- शहर में पुराने जेल परिसर से…

9 hours ago