समस्तीपुर नगर निगम कार्यालय पर पार्षदों ने किया तालाबंदी, 5 सूत्री मांगों को लेकर दे रहे धरना, जमकर बवाल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर निगम कार्यालय पर 5 सूत्री मांगों को लेकर पार्षद धरने पर बैठे हैं। पार्षदों ने कार्यालय में तालाबंदी कर नगर निगम आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। पार्षदों के इस धरने के कारण निगम कार्यालय में कामकाज बाधित है। अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे पार्षदों का कहना है कि नगर आयुक्त के द्वारा पार्षदों को किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी जाती है।
नगर निगम क्षेत्र में चार एनजीओ के माध्यम से साफ-सफाई का काम किया जा रहा है। लेकिन किस वार्ड में कितने सफाई कर्मी काम करते हैं। इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इतना ही नहीं साफ-सफाई को लेकर एनजीओ को दिए गए काम में भी काफी वित्तीय अनियमितता बरती गई है। समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में नल-जल योजना की स्थित काफी खराब है, लेकिन शिकायत के बावजूद नगर आयुक्त मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे है।