समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

पटोरी बाजार में एक भूखंड को दखल कराने आए दंडाधिकारी, न्यायालय कर्मी एवं पुलिस बल पर हमला

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी अनुमंडल न्यायालय के आदेश पर पटोरी बाजार स्थित एक जमीन पर दखल दिहानी कराने पहुंची मजिस्ट्रेट, कोर्ट कर्मी और पुलिस टीम पर कोर्ट से केस हार चुके एक परिवार और उसके समर्थकों द्वारा अचानक हमला कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार रविवार को समस्तीपुर जिले के पटोरी शहर स्थित मारवाड़ी बाजार में एक भूखंड को न्यायालय के आदेश पर डिक्री हासिल करने वाले पक्षकार को दखल कराने आए दंडाधिकारी, न्यायालय कर्मी और पुलिस बल पर डिग्री होल्डर के विपक्षी द्वारा ईट- पत्थर, पेट्रोल बम, आगजनी और फायरिंग करते हुए हमला बोल पुलिस को खुली चुनौती दे डाला।

new file page 0001 1

इतना ही नहीं हद तो उस समय हो गया की दर्जनों की संख्या में आए पुलिस पर विपक्षी पार्टी के मात्र 3 लोग भारी पड़ गए। जो अपने मकान की ऊपरी मंजिल से रोड़ेबाजी और फायरिंग कर सभी को दहशत में डाल दिया। पुलिस टीम भी मौके से डर कर भागती हुई नजर आयी। जबकि न्यायिक प्रक्रिया में बाधा डालने को लेकर प्रशासन अभी तक न्यायालय के आदेश का पालन अभी तक कर नहीं पाया है।

बता दें कि पुलिस टीम को न्यायिक मजिस्ट्रेट डीपीआर कुंदन कुमार ठाकुर और कोर्ट नाजिर अनवर हुसैन के नेतृत्व में कार्यवायी के लिए भेजा गया था। बाद में काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित कर अधिक्रमित भूखंड को खाली कराकर पक्षकार को कब्जा दिलाया।

1 840x760 1

IMG 20230109 WA0007

IMG 20221203 WA0074 01

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaled

IMG 20230217 WA0086

Post 193 scaled

20201015 075150