बिहार में 6ठा स्थान लाने वाली वारिसनगर की गोही गांव निवासी तनु सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहती है
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/वारिसनगर :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में समस्तीपुर जिले में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने अपना शिक्षा का लोहा मनवाया है। जिसमें जिले के वारिसनगर के 2 बच्चों ने अपना टॉप-10 में स्थान लाया है। वारिसनगर के धुरलख गांव का विवेक में चोथा स्थान लाया है। वहीं राज्य में छठा स्थान लाने वाली वारिसनगर के ही गोही गांव निवासी तनु कुमारी डिफेंस में जाकर देश की सेवा करना चाहती है।
तनु बताती है कि उसका बचपन से ही शौक डिफेंस में जाकर देश की सेवा करना है। परीक्षा के दौरान गोल्ड ब्लडर में पत्थर के कारण बीमार रहने के बावजूद उसने तैयारी की और राज्य में छठा स्थान लाया। तनु बताती है कि बीमारी ने धोखा नहीं दिया होता तो उसकी तैयारी काफी अच्छी थी और उसके पोजीशन और अच्छे होते। तनु के पिता सरोज कुमार झा पेशा से किसान हैं।
तनु इस सफलता के लिए अपने माता-पिता के अलावा दादाजी तपेश्वर झा को मार्गदर्शक मानती है। वह बताती है कि पिता के अलावे उनकी मां रूपम देवी ने पढ़ाई लिखाई में काफी सहयोग किया। घर के कामकाज से उसे दूर रखा। वह रोज सुबह 5:00 बजे से 3 से 4 घंटे तक अपनी पढ़ाई करती थी। जिसके बाद वह गांव में ही एक कोचिंग में पढ़ाई करने चाहती थी व सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं है।
सेना में बेटी जाना चाहती है इससे सीना और हो गया चौड़ा
तनु के पिता सरोज कुमार झा बताते हैं कि बेटी की इच्छा सेना में जाने की है इससे और भी छाती चौड़ी हो गई है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को बेटी को पढ़ाना और आगे बढ़ाना चाहिए बेटी बढ़ेगी तभी समाज और देश बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि बेटी की सफलतापूर्वक फूले नहीं समा रहे। उन्होंने कहा कि बेटी डिफेंस में जाएगी जिसको लेकर वह भरपूर मदद करेंगे।
वीडियो…