दलसिंहसराय-बिशनपुर मुख्य पथ के जल्द निर्माण की मांग को लेकर धमुआ चौक पर लोगों ने किया सड़क जाम
समस्तीपुर/उजियारपुर :- प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली दलसिंहसराय-विशनपुर मुख्य सड़क के चौड़ीकरण का कार्य अबतक पूरा नहीं होने से नाराज लोग सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगो ने सड़क पर तंबू गाड़ धरने पर बैठे हैं। लोगो का कहना हैं कि जब तक कार्य शुरू नहीं किया जाता तब तक वह बैठे रहेंगे।
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी ने बताया कि पतैली पूर्वी पंचायत के धमुआ चौक के समीप कथित व्यक्ति ने अनावश्यक सड़क निर्माण में बाधा डालने का प्रयास करते हैं। जिससे इस सड़क का चौड़ीकरण कार्य अवरुद्ध हो गया है। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण सड़क निर्माण विरोधी व्यक्ति का मनोबल बढ़ता जा रहा है। इस कारण यहां के आम लोगों में नाराजगी व्याप्त है।
वहीं पुरानी कम चौड़ी सड़क पर बार-बार लोग दुर्घटना केे शिकार हो रहे हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को पूर्व में भी आवेदन देकर निर्माण कार्य शुरू करवाने की गुहार लगाई थी। परंतु अबतक कोई ठोस कदम जिला प्रशासन ने नहीं उठाया और सड़क निर्माण कार्य अवरुद्ध पड़ा है। वहीं जाम की सूचना मिलते ही उजियारपुर पुलिस मौके पर पहुंची।