विभूतिपुर में निर्माणाधीन मकान में फंदे से लटकता मिला ITI के छात्र का शव, परिजनों ने ह’त्या की आशंका जताई
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- विभूतिपुर में शुक्रवार को निर्माणाधीन मकान में एक आईटीआई छात्र का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है। युवक की पहचान गांव के ही शंभू महतो के 23 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार के रूप में की गई है। घटना जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडीतारा गांव की है।
घटना के विरोध में लोगों ने कुछ देर के लिए समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ को भी जाम कर दिया। हालांकि पुलिस के आने के बाद लोगों ने जाम खत्म कर दिया। घटना की सूचना पर विभूतिपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि सुमित मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है। उसके पिताजी शंभू महतो हसनपुर चीनी मिल में काम करते हैं। वह हाल ही में विभूतिपुर के बेलसंडी में जमीन लेकर नया मकान बना रहे है। मकान का निर्माण होने के कारण वह निर्माणाधीन मकान के पास ही एक किराए के मकान में परिवार के साथ रहते थे। वह ड्यूटी को लेकर हसनपुर में ही रहते हैं। वह शूगर रोग से पीड़ित है। जिस कारण दो दिन पूर्व सुमित की मां अपने पति से मिलने हसनपुर गई थी। सुमित घर पर अकेला था। परिजनों द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।
बताया गया है कि रात से सुमित का फोन नहीं उठा रहा था जिसके बाद परिवार के लोग आसपास के लोगों को इस मामले की जानकारी दी। काफी खोजबीन के बाद शंभू महतो के निर्माणाधीन मकान में लोग पीछे से प्रवेश किया तो देखा कि सुमित का शव फंदे से लटक रहा था। जिसके बाद मामले की जानकारी विभूतिपुर पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को जब्त कर सदर अस्पताल भेजा।
घटना को लेकर विभूतिपुर थाना अध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि परिवार के लोगों ने अभी इस मामले को लेकर आवेदन नहीं दिया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। जिस मकान में युवक का शव मिला है वह मकान आगे से बंद था। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिवार के लोगों द्वारा मिले आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।