कोरबद्धा में फंदे से लटकी मिली विवाहिता की ला’श; ससुराल वाले फरार, मायके वालों ने दहेज के लिए ह’त्या की बताई वजह
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। विवाहिता की पहचान गांव के सुनील पासवान की पत्नी विद्या देवी (23 वर्ष) के रूप में की गई है। विद्या के मां और भाई का आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या गला घोंटकर हत्या की गई। जिसके बाद शव को फंदे से लटका दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा गांव का है।
पीड़िता की मां का आरोप है कि वर्ष 2017 में उन्होंने अपनी पुत्री की शादी दान दहेज के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सहदेव पासवान के पुत्र सुनील पासवान से की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि उनका दामाद अक्सर उनकी बेटी को सोने की अंगूठी और बाइक के लिए प्रताड़ित किया करता था।
गुरुवार रात उन्हें जानकारी मिली कि उनकी बेटी को उनका दामाद सुनील पासवान के अलावा उनके परिवार के लोगों ने उनकी हत्या कर दी। सूचना पर जब उनके परिवार के लोग शुक्रवार तड़के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा गांव पहुंचे तो विद्या देवी के ससुराल वाले घर से फरार थे। उसका शव फंदे से लटक रहा था।
बाद में मामले की जानकारी मुफस्सिल पुलिस को दी गई। मुफस्सिल पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उधर मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले में दहेज को लेकर हत्या की बात सामने आ रही है। परिवार के लोगों ने अब तक आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।