प्रतिभा खोज परीक्षा में मध्य विद्यालय डढ़िया मुरियारो के प्रिंस ने पहला व चांदनी ने 11वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र के लोगों को गौरवान्वित किया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- मध्य विद्यालय डढ़िया मुरियारो के दो छात्रों ने बिहार एनएमएमएसएस-2023 परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। पवन महतो के पुत्र प्रिंस कुमार चौधरी ने जिले में पहला व कल्पु राम की पुत्री चांदनी कुमारी ने ग्यारहवां स्थान प्राप्त किया है। दोनों छात्रों की सफलता पर क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है।
जानकारी देते हुए विद्यालय के शिक्षक सुधाकर महतो ने बताया कि आठवीं कक्षा में पढ़ते हुए दोनों ने जनवरी में आयोजित हुई बिहार एनएमएमएसएस-2023 की परीक्षा भाग लिया था। इसके बाद इसका रिजल्ट घोषित किया गया है। दोनों सफलता पाने वाले छात्रों को अगले 4 वर्ष तक 12 हजार रुपये प्रति वर्ष स्कॉलरशिप मिलेगी।
फिलहाल दोनों आठवीं खक्षा से उत्तीर्ण होकर नौंवी कक्षा में आ गये हैं। सुधाकर महतो ने बताया कि उनके विद्यालय के दोनों छात्रों ने साबित कर दिया कि परिश्रम और लगन के बल पर सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कमान की है।
वहीं दोनों छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया है। शुभकामना व्यक्त करने वालों में विद्यालय के प्रधानाध्यापक तेज नारायण महतो, साधना साहा, रंजन, रश्मि रानी, अर्चना भारती, मुखिया प्रेम नाथ महतो वीएसएस के अध्यक्ष सबीला खातुन, सचिव सुनीला कुमारी, समाज सेवी राम प्रवेश चौरसिया, शिवम कुमार, गुड्डू कुमार आदि शामिल हैं।