समस्तीपुर :- राम निरीक्षण आत्माराम (RNAR) कॉलेज में आईक्यूएससी के तत्वावधान में 5जी के दौर में हम कहां विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र प्रसाद ने इसकी अध्यक्षता की। मंच संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रौशन ने किया।
इसमें मुख्य वक्ता रंजीत निर्गुणी ने कहा कि नई टेक्नोलॉजी ने जीवन को काफी आसान बनाया है। जिसके कारण शिक्षा, कृषि, अर्थव्यवस्था, बैंकिंग, प्रशासन आदि का लाभ अंतिम व्यक्ति तक आसानी से पहुंच रहा है। दूसरी ओर टेक्नॉलॉजी ने विकृतियों को भी जन्म दिया है, जिसके कारण युवा पीढ़ी को कंज्यूमर बनाने की बड़ी कोशिश हो रही है और वह भीड़ का हिस्सा मात्र बन रहे हैं।
आज की युवा पीढ़ी में पुस्तक पढ़ने की आदत समाप्त होती जा रही है। जिसका परिणाम है कि उनकी भाषा कमजोर होती जा रही हैं। 5 जी के इस दौर में खासकर युवाओं को अपने अंदर झांकने की आवश्यकता है, ताकि वह अपने परिवार व समाज से जुड़ा हुआ महसूस कर सके।
उन्होंने छात्रों से अपने अंदर छिपी अनंत संभावनाओं को पहचान कर निखारने की सलाह दी। प्रिंसिपल ने कहा कि आधुनिक तकनीक दुनिया में ऐसे बदलाव ला रही है, जिसके बारे में हमने शायद ही कभी सोचा था। जो हमारे दैनिक कामकाज एवं बातचीत का हिस्सा बन चुका है। कार्यक्रम में शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी व सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे। अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. रविन्द्र साह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…