स्वाति हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर माले कार्यकर्ताओं ने किया समस्तीपुर बंद, 9 दिनों से बैठे हैं अनशन पर
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- उजियारपुर थाना क्षेत्र के बहुचर्चित स्वाति रेप व हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से 9 दिनों से शहर के सरकारी बस स्टैंड में अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों के समर्थन में माले कार्यकर्ता मंगलवार को आंदोलित हो उठे और लोगों ने समस्तीपुर बंद का आह्वान करते हुए शहर के ओवर ब्रिज के पास आगजनी कर समस्तीपुर पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
आंदोलित माले कार्यकर्ताओं का कहना था कि स्वाति रेप व हत्याकांड में पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। उजियारपुर से जुड़े माले के 8 कार्यकर्ता पिछले 9 दिनों से अनशन पर हैं जिनमें से 6 की स्थिति काफी गंभीर हो चुकी है। बावजूद प्रशासन के लोग अब तक वार्ता को नहीं पहुंचे हैं। यहां बता दें कि पूर्व में अनशन कारी माले कार्यकर्ताओं के स्थिति गंभीर होने पर सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने मौके पर पहुंचकर सलाइन लगाया था। बता दे कि स्वाति हत्याकांड में उसकी मां खुद अनशन पर बैठी हुई है।
क्यों अनशन पर बैठी हुई है हत्या पीड़ित की मां :
हत्या पीड़ित स्वाति की मां फूलन देवी बताती है कि गत वर्ष उनकी पुत्री स्वाति की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। लेकिन स्थानीय पुलिस अपराधियों से सांठगांठ कर इस मामले में आरोपी बनाए गए लोगों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हत्या के मामले को आत्महत्या बता रहे हैं।
दूसरे अनशनकारी श्याम ने क्या कहा
अनशनकारी श्याम कुमार बताते है कि उसकी मां गूंगी थी। 2 वर्ष पूर्व उनके साथ भी गैंगरेप के बाद उनकी हत्या कर दी गई। इस मामले में भी उजियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज है लेकिन अब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। श्याम ने कहा कि अनशन के बाद भी उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगा।
गौरतलब है कि गत वर्ष 23 सितंबर की रात उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव में स्वाति का रेप किया गया था और फिर उसके घर में उसके शव को फंदे से लटका दिया गया था। स्वाति की मां का आरोप है कि जिस समय शब बरामद हुआ था उसके मुंह में उसका अंडर गारमेंट्स घुसाया गया था। उसके शरीर में कई जगहों पर मिट्टी के निशान थे। बावजूद पुलिस ने अपनी जांच में इसकी चर्चा नहीं की। यहां तक कि इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसे आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया।
उधर श्याम कुमार का कहना था कि उसकी मां सतही देवी की हत्या भी गत वर्ष 24 अप्रैल को भिंडी के खेत में बदमाशों ने रेप के बाद कर दी थी। इस हत्याकांड में भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई लेकिन अब तक उस मामले में भी कुछ नहीं हुआ। हालांकि उजियारपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि बतही हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दूसरे की फरारी की स्थिति में घर की कुर्की जब्ती की जा चुकी है।
वीडियो…