समस्तीपुर काॅलेज में आंदोलन कर रहे छात्रों को धमकाने व गाली गलौज करने वाले प्रोफेसर पर करवाई की मांग को ले फूंका पुतला
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- एसएफआई, आइसा, सीआरजेडी ने संयुक्त रूप से आरबी कॉलेज दलसिंहसराय कैंपस से जुलूस निकाल कर कॉलेज कैंपस में समस्तीपुर कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. सत्येन कुमार और सहायक शिक्षक राहुल मनहर का पुतला दहन कर नारेबाजी किया।तत्पश्चात एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सीआरजेडी के आलोक गुप्ता तथा संचालन एसएफआई के जिलाध्यक्ष नीलकमल ने किया।
एसएफआई नेता कुंदन कुमार कहा की समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में प्रशासनिक व शैक्षणिक अराजकता के जिम्मेवार प्रो. इंचार्ज डॉ. सत्यन कुमार को हटाने व स्थायी प्रधानाचार्य बहाल करने की मांग को लेकर लगातार वहां के छात्र व छात्र संगठन आंदोलनरत है। इसी कड़ी में बुधवार को छात्र संगठनों द्वारा कॉलेज बन्द का आवाह्न दिया गया था।
आइसा जिला कमिटी सदस्य उदय कुमार ने कहा की आंदोलन के क्रम में ही उक्त कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. सत्यन कुमार व उसके साथ प्रो. राहुल मनहर कॉलेज पहुंचे। जहां आंदोलनरत छात्र प्रो. इंचार्ज को देख उग्र हो गए और उन्हें घेरकर नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद छात्रों का विरोध झेलते हुए डॉ. सत्यन अंदर चले गए और उन्हीं के इशारे पर प्रो. राहुल मनहर ने आंदोलन में आकर छात्रों को धमकाने व गाली गलौज करने लगे। जिस पर आंदोलन रत छात्र और उग्र हो गए। जिसके बाद वहां तैनात दंडाधिकारी द्वारा बीच बचाव कर उन्हें कॉलेज के अंदर भेजा गया।
सीआरजीडी के नेता अरसद आलम ने कहा कि प्रो. राहुल मनहर ने छात्रों के साथ गाली-गलौज कर पूरे शिक्षक जगत को शर्मशार किया है। ऐसे शिक्षक पर विश्वविद्यालय प्रशासन को तुरंत करवाई करना चाहिए। संयुक्त छात्र संगठन के नेताओ ने मांग किया है कि समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के प्रो. इंचार्ज को तत्काल हटाया जाए।
पुतला दहन के दौरान एसएफआइ से कन्हैया यादव, नीलकमल, शिवचंद्र कुमार, नीतीश कुमार, अमन कुमार, छात्र राजद से अरसद आलम, मोहम्मद इमरान, आलोक कुमार गुप्ता, मोहम्मद गुलशेर, आइसा से विकास कुमार, उदय कुमार, बिट्टू कुमार, अजय कुमार, राकेश धर्मपाल, फरमान, गौतम कुमार, मिन्टूस राम इत्यादि शामिल थे।