समस्तीपुर में BJP नेता व स्वर्ण व्यवसायी रघुवीर स्वर्णकार ह’त्याकांड मामले का पुलिस ने लगभग 8 महीने बाद किया खुलासा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरोपट्टी गांव में गत वर्ष अगस्त महीने में हुई स्वर्ण व्यवसायी रघुवीर स्वर्णकार हत्याकाड का शुक्रवार को जिला पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में कुख्यात मो. दुलारे समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि इस घटना में शामिल एक बदमाश पूर्व से जेल में बंद है।
जेल में बंद राकेश नामक बदमाश से पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ तो उसके हत्या व अन्य लूट कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। पुलिस ने इस मामले में दुलारे के अलावा रंजीत कुमार, राहुल कुमार व सुधांशु कुमार उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया गया है। लोगों के पास से एक देसी पिस्टल के अलावा दो देसी कट्टा, गोली आदि बरामद की गई है।
बताया गया है कि स्वर्ण व्यवसायी की हत्या लूटपाट का विरोध करने पर की गई थी। खानपुर के इलमासनगर में घटना स्थल के पास आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसपी विनय तिवारी ने बताया कि इस अपराधियों ने इस हत्या कांड के अलावा अंगारघाट, समस्तीपुर के जर्दा कारोबारी से लूट के अलरावा वारिसनगर में स्वर्ण व्यवसायी से हुए लूट में अपनी संलिप्पता स्वीकार की है।
पुलिस अलग-अलग लूट कांडों में प्रयुक्त बाइक टोटो आदि भी बरामद की है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पिछले कुछ वर्षों से लगातार अपराध की दुनिया में सक्रिय थे। इन अपराधियों की गिरफ्तारी विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध पर लगाम लगेगा।
कब हुई थी स्वर्ण व्यवसायी की हत्या
गत वर्ष 27 अगस्त की शाम बाइक सवार बदमाशो ने खानपुर थाने के सिरोपट्टी गांव में पीछा कर घर के पास स्वर्ण व्यवसायी रघुवीर स्वर्णकार की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे उनके कर्मी दिलीप कुमार को भी जख्मी कर दिया था। इस घटना के बाद भाजपा के नेताओं ने जिले में जमकर बबाल मचाया था। बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद तुरंत बाद हुए इस हत्याकांड के बाद विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा खानपुर पहुंच कर इस हत्याकांड में तत्कालीन सदर डीएसपी पर पक्षपात का आरोप लगाया था। स्वर्ण व्यवसायी भी तीन दिनों तक आंदोलित हुए थे।