समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा: दो युवक की मौके पर मौ’त, तीन की हालत गंभीर; बारात से लौट रहे थे सभी युवक
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जिसके कारण दो युवकों की मौत हो गई है, वहीं तीन युवक जख्मी हालत में विभिन्न निजी अस्पतालों में इलाजरत है। यह घटना रविवार की देर रात समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदा हाट के पास की है। जहां बारात जा रहा कार एक्सीडेंट हो गया।
इस घटना में कार सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। दोनों मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेझाडीह वार्ड संख्या-8 के रहने वाले दोरिक सहनी के पुत्र रामकांत सहनी एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा वार्ड संख्या-37 के शत्रुघ्न ठाकुर के पुत्र कमलेश कुमार के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार पांच युवक जितवारपुर से फतेहपुर बारात के लिए गए थे। फतेहपुर से वापस आने के बाद वे सभी लोग सरायरंजन में एक अन्य बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदा हाट के पास रविवार की रात लगभग एक बजे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें दो युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
दुर्घटना के बारे में लोगों का बताना है कि तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने कार में पीछे से टक्कर मार दिया। जिसके कारण कार असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराया। घटना की सूचना मिलते ही मुसरीघरारी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।
पुलिस ने दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार की सुबह मृतक के परिजनों के अलावा उनके शुभचिंतकों की भीड़ सदर अस्पताल में उमड़ पड़ी। उधर जख्मी युवकों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।