मोहिउद्दीननगर में दुकान के बाहर बाइक की डिक्की से बदमाश ने उड़ाया 30 हजार रुपये, CCTV में कैद हुई वारदात
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- समूह बैंक से घर बनाने के लिए कर्ज लेकर बालू की खरीदारी करने बेटे के साथ बालू दुकान पर गई महिला के बेटे की बाइक की डिक्की बदमाशों ने 30 हजार रुपए उड़ा लिया। पीड़ित महिला मोहिउद्दीननगर थाने के विशनपुर बेरी गांव की शिवचंद्र महतो की पत्नी सीता देवी बताई गई है।
घटना को लेकर महिला ने थाने में आवेदन दिया है। घटना की सूचना के बाद इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। घटना का सीसीटीबी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें बालू दुकान के सामने एक टोपी पहना युवक बाइक की डिक्की तोड़ कर रुपए गायब करता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि विशनपुर बेरी गांव की सीता देवी मंगलवार को समूब बैंक से लोन उठाकर अपने बेटे के बाइक से थाना चौक के पास घर बनाने के लिए बालू की खरीदारी करने के लिए गई थी। मां और बेटे ने बालू दुकान के सामने बाइक लगाकर बालू का रेट जानने के लिए अंदर गये। रेट पूछने के बाद पेमेंट करने के लिए बाइक के पास पहुंची तो उनकी बाइक की डिक्की टूटी हुई थी। वहीं पन्नी में रखा गया पैसा गायब हो गया था।
महिला की ओर से हो हल्ला किए जाने के बाद दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो बाइक की डिक्की तोड़ रुपए गायब करता हुआ बदमाश दिखा। इसके बाद महिला ने इस मामले को लेकर थाने में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि महिला का आवेदन मिला है। सीसीटीबी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।