डॉक्टर द्वारा पुश्तैनी जमीन को गलत तरीके से लिखवा कर जबरन कब्जा करने का आरोप लगा समस्तीपुर-मुसरीघरारी मुख्य मार्ग को किया जाम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर ऐलौथ गांव के पास जमीनी विवाद को लेकर आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर-मुसरीघरारी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर घंटों हंगामा किया। इधर जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराकर जाम समाप्त करने में जुटी है।
सड़क जाम कर हंगामा कर रहे लोगों का आरोप है कि शहर के एक प्रसिद्ध चिकित्सक के द्वारा उनकी पुश्तैनी जमीन को गलत तरीके से लिखवा कर जबरन कब्जा किया जा रहा है। इसको लेकर इन लोगों के द्वारा स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की गई है। बावजूद पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। लोगों का आरोप है कि चिकित्सक के सहयोगी जबरन आज जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। हंगामा कर रहे लोग मौके पर DM और SP को बुलाने की मांग कर रहे हैं। सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।