पटोरी में शिक्षक को बीच सड़क पर खड़ी बाइक हटाने को कहा तो पिकअप चालक को चाकू गोदा, शिक्षक हिरासत में
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी थाना क्षेत्र के नंदनी लगुनिया रेलवे स्टेशन के पास शिक्षक ने एक पिकअप चालक पर चाकू से वार कर दिया। यह शनिवार शाम की घटना है। पिकअप चालक किसी शादी समारोह के लिए टेंट का सामान लेकर जा रहा था। इसी दौरान बीच सड़क पर खड़ी शिक्षक के बाइक को हटाने का आग्रह किया। इस बात पर गाली-गलौज और विवाद हो गया। शिक्षक ने चालक को चाकू मार दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है।
बताया जाता है कि पटोरी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव से टेंट का सामान लेकर चालक नंदनी लगूनिया गांव शादी समारोह के लिए जा रहा था। वहीं नंदनी लगूनिया रेलवे स्टेशन के पास ने अपना मोटरसाइकल सड़क पर खड़ा कर दिया था। गाड़ी हटाने का आग्रह किया गया तो उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी। दोनों के बीच मारपीट होने लगी।
मारपीट के दौरान शिक्षक ने पिकअप चालक को चाकू गोदकर जख्मी कर दिया। घटना की सूचना जिस परिवार में शादी समारोह था उस परिवार के लोगों को मिली तो उन्होंने आनन-फानन में घायल चालक को पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।
घायल चालक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के रहने वाले तिलकेश्वर सिंह के 26 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार सिंह के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पटोरी थाना की पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शिक्षक को हिरासत में लिया। थाना लाकर उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि शिक्षक का कहना है कि पिकअप चालक द्वारा ही पहले गाली गलौज की गई थी। पटोरी थानाध्यक्ष जय कांत साहू ने बताया कि इस मामले में टेलीफोन के माध्यम से हमें सूचना मिली थी। गश्ती दल को भेजकर बदमाश को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है ।