समस्तीपुर रेलवे अस्पताल में कार्यरत मजदूरों ने काम किया ठप, ठेकेदार पर मनमानी का लगा रहे आरोप
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर के रेलवे अस्पताल में ठेके पर कार्यरत मजदूरों ने ठेकेदार पर मनमानी का आरोप लगाकर काम ठप कर दिया है। काम बंद कर प्रदर्शन कर रहे मजदूरों का आरोप है कि पिछले 8 वर्षों पर ठेके पर सफाई का कार्य कर रहे हैं। पुराने संवेदक के द्वारा उन्हें पीएफ की राशि काट कर 10 हजार रुपये मासिक का भुगतान किया जा रहा था।
लेकिन अब नए ठेकेदार के द्वारा उनसे 7 हजार रुपये में काम कराया जा रहा है। मजदूरों के द्वारा विरोध करने पर उन्हें काम से निकालने की धमकी दी जा रही है। वहीं ठेकेदार का कहना है कि पहले लेबर कॉन्ट्रैक्ट था अब वर्क कॉन्ट्रैक्ट पर रेलवे काम करा रही है। नए टेंडर के मुताबिक मजदूरों की संख्या की कोई लिमिट नहीं है।
ऐसे में जरूरत के मुताबिक 25 मजदूर के द्वारा काम करा रहे हैं। मजदूरों के कार्य क्षमता के अनुसार उन्हें भुगतान किया जा रहा है, जिसका मजदूर विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर पिछले 6 दिनों से उनसे बात करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन मजदूर वार्ता को तैयार नहीं हो रहे हैं। ऐसे में अब वो दूसरे स्थानीय मजदूरों के माध्यम से करा काम करा रहे है।