समस्तीपुर सदर अस्पताल में एक महीना बाद फिर शुरू हुआ सिटी स्कैन जांच, मरीजों को मिलने लगी सुविधा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर सदर अस्पताल में फिर से सिटी स्कैन जांच शुरू कर दिया गया है। इससे मरीजों को पूर्व की तरह जांच की सुविधा मिलने लगी है। इसके साथ ही मरीजों को सिटी स्कैन के लिए अब बाहर जाने की आवश्कता भी बंद हो गयी। बता दें कि पिछले एक महीने से सदर अस्पताल में सिटी स्कैन जांच केंद्र बंद था।
स्वास्थ्य प्रशासन ने मरीजो की परेशानी को देखते हुए प्राथमिकता के तौर इसे शुरु करवाया। बता दें कि वायरिंग की गड़बड़ी एवं केवल जलने के कारण सिटी स्कैन मशीन में बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही थी। जिसके कारण सिटी स्कैन मशीन से जांच नहीं की जा रही थी।
जिससे जरूरतमंद मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी। बता दें कि सरकार द्वारा निर्धारित दर पर यहां मरीजों को सिटी स्कैन की सुविधा दी जा रही है। जो बाजार के दर से 25 से 30 प्रतिशत कम राशि में यहां सिटी स्कैन जांच की सुविधा है। जबकि एक्स-रे एवं पैथोलॉजी जांच की सुविधा नि:शुल्क है।