समस्तीपुर सदर अस्पताल स्थित में RT-PCR लैब में लगी आग, टल गया हादसा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- सदर अस्पताल परिसर स्थित आरटी-पीसीआर लैब में अचानक आग लग गयी। इससे अफरातफरी मच गयी। हालांकि आग लगने के साथ ही लैब में धुंआ भरने पहले ही कर्मियों ने कर्मी बाहर भाग चुके थे। फायर अर्लाम होने के कारण सभी लोगों को समय से इसकी जानकारी मिल गयी। अन्यथा लैब के अंदर फंसे कर्मियों को बाहर आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता।
समस्तीपुर सदर अस्पताल स्थित में RT-PCR लैब में लगी आग, टल गया हादसा#Samastipur #SadarHospital @SHSBihar @BiharHealthDept pic.twitter.com/psHBcZcOUH
— Samastipur Town (@samastipurtown) April 25, 2023
हालांकि फायर सिस्टम मशीन की मदद से आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। साथ ही लैब के बिजली आपूर्ति को भी तत्काल काट दिया गया। घटना की सूचना पर सीएस डॉ. एसके चौधरी, अस्पताल प्रबंधक चंदन कुमार आदि आरटी पीसीआर लैब पहुंच कर घटना का जायजा लिया। सीएस ने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ। कर्मियों की सजगता से बड़ी घटना जल गयी।
लैब में काफी ज्वलनशील पदार्थ के साथ ही प्लाई व उड का वर्क किया हुआ है। शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है। फिलहाल इलेक्ट्रिशियन इसे मरम्मत करने में जुटे हैं। सीएस ने बताया कि इसकी सूचना बीएमसीआईएएल प्रबंधन को भी दिया गया है। ताकि आरटी पीसीआर लैब के वायरिंग समस्या सहित अन्य समस्याओं को तत्काल दुरुस्त किया जा सके। घटना सोमवार देर शाम की बतायी गयी है।