समस्तीपुर सदर के नए DSP ने पदभार किया ग्रहण, अपराधियों का किया एनकाउंटर तो राष्ट्रपति कर चुके हैं सम्मानित
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर सदर के नए डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। यहां पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए नये डीएसपी ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था दुरूस्त करने, कमजोर वर्ग के लोगों सहित आम जनता को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने तथा पुलिस -पब्लिक के बीच आपसी सहयोग एवं समन्वय स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
दरोगा से पदोन्नति लेकर डीएसपी तक का सफर, राष्ट्रपति से हो चुके हैं सम्मानित
संजय कुमार पांडेय दारोगा से पदोन्नति लेकर डीएसपी तक की सफर तय की है। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रुप में संजय कुमार पांडेय जाने जाते हैं। राष्ट्रपति से जहां वीरता पुरस्कार मिल चुका है, वहीं विभाग के द्वारा आंतरिक सुरक्षा अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।
सिवान के मूल निवासी संजय कुमार पांडेय की वर्ष 1994 में पुलिस विभाग में दारोगा के पद पर इंट्री हुई। प्रशिक्षण के बाद पहली पोस्टींग जहानाबाद में हुई। जहां अपराधियों केसाथ कई मुठभेड़ हुआ। उसके बाद बेगूसराय, खगड़िया और बांका में बतौर थानाध्यक्ष व दारोगा के पद पर विभिन्न थानों में कार्य किए।
खगड़िया में पुलिस व अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच अपराधियों को एनकाउंटर किया गया था। जिसके बाद संजय कुमार पांडेय को वर्ष 2005 में राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बांका में कार्य के दौरान संजय कुमार पांडेय को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति दी गयी और फिर पटना पोस्टिंग किया गया।
2013 में डीएसपी के पद पर विभाग में पदोन्नति मिली :
संजय कुमार पांडेय की नवादा डीएसपी के रुप में पहली पोस्टिंग हुई। नवादा में लगभग चार साल तक कार्यरत रहे। फिर उसके बाद सीतामढ़ी के पुपरी डीएसपी के रुप में लगभग ढाई वर्ष, मुंगेर खड़गपुर में डीएसपी के पद पर एक साल एवं शिवहर में डीएसपी के पद पर लगभग दो साल से कार्यरत हैं। अब समस्तीपुर सदर डीएसपी के रुप में सरकार ने नयी जिम्मेदारी दी है।