समस्तीपुर/उजियारपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र से जिला परिषद का चुनाव लड़ चुके एक युवक का पिस्टल के साथ वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के बाद इस मामले में उजियारपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के लोहागीर गांव के सतीश राय पर प्राथमिकी दर्ज की है। वायरल हो रहा वीडियो उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर गांव के एक चाय दुकान की बताई जा रही है कि जहां हरे रंग का कुर्ता और उजले रंग का पजामा पहना युवक पिस्टल में गोली भरता हुआ दिख रहा है।
गोली भरने के बाद वह पिस्टल को अपने कमर में पीछे से रखता हुआ आगे की ओर निकल जाता है। बताया गया है कि यह वीडियो कुछ दिन पूर्व एक शादी समारोह के दौरान बनाया गया है। कहा गया है कि यह वीडियो एक चाय दुकानदार द्वारा बनाया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद युवक और उनके लोगों ने उक्त चाय दुकानदार की पिटाई भी की। जिसके बाद वह एसपी के पास पहुंचा था। इस मामले में जांच के बाद उजियारपुर पुलिस ने सोमवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें गांव के सतीश राय को आरोपित किया गया है।
बताया गया है कि यह वीडियो उजियारपुर प्रखंड के लोहागीर गांव स्थित एक चाय दुकान पर बनाया गया था। चाय दुकान में बैठे युवक द्वारा पिस्टल में गोली भरने का शॉट चाय दुकानदार द्वारा ही बना लिया गया था जबकि इस पर नजर उक्त युवक को नहीं पड़ी। कहा गया कि कुछ दिनों तक तो यह मामला दबा रहा लेकिन 2 दिन पूर्व यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
जिसके बाद वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा शख्स उक्त चाय दुकानदार के यहां लोगों के साथ जाकर मारपीट की। जिसके बाद उक्त चाय दुकानदार एसपी के पास पहुंचा था। एसपी ने पूरे मामले पर उजियारपुर थाना अध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया था। जिसके बाद जांच में वीडियो की सत्यता जांचने पर इस मामले में उजियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…