एक तरफ चिलचिलाती धूप तो दूसरी तरफ नौनिहालों के सिर पर किताब ढोने का जिम्मा; हेडमास्टर ने कहा- स्कूल के लिए किताब आया है तुम तीनों लेकर आओ…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/वारिसनगर :- एक तरफ चिलचिलाती धूप है तो दूसरी तरफ नौनिहालों के सिर पर स्कूल में मिली हुई किताब ढोने का जिम्मा। दरसरल यह तस्वीर समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड के बसंतपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय उतरवारी टोल बसंतपुर रमणी वार्ड संख्या-1 का है। जहां बच्चों को किताबें लाने के लिए स्कूल के हेड मास्टर ने वारिसनगर चौक पर भेज दिया।
बच्चों से बताया गया कि स्कूल का किताब आया है जा कर ले आओ, फिर क्या था चिलचिलाती धूप में बच्चे किताब ढोने लगे। पूरा मामला मंगलवार का बताया जा रहा है। वीडियो में 3 स्कूली छात्र दिख रहे हैं। बच्चे स्कूल यूनीफॉर्म में दिख रहे है और बाल मजदूर जैसा काम कर रहे हैं।
बताया जाता है कि सभी बच्चे तीसरी और चौथी कक्षा में पढ़ने वाले अमित कुमार, सौरभ कुमार और हिमांशु कुमार है जो स्कूल के हेड मास्टर के कहने पर चौक से किताब लाने स्कूल से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी तय कर चौक पर पहुंचे जहां से सिर पर किताब धोकर स्कूल लाया। हालांकि इस बाबत स्कूल के हेड मास्टर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। वहीं समस्तीपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी का बताना है कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है, जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।