जेपी सेंट्रल स्कूल के प्रांगण में मनाया गया मातृ दिवस, बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया रंगारंग कार्यक्रम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के मथुरापुर घाट स्थित जेपी सेंट्रल स्कूल में मातृ दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि जानकी ट्रस्ट की चेयरमैन जानकी देवी एवं ट्रस्टी मनीषा महेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। समारोह में जेपी मेमोरियल स्कॉलरशिप 2022- 23 का वितरण चेयरमैन के द्वारा किया गया।
समस्तीपुर शहर के मथुरापुर घाट स्थित जेपी सेंट्रल स्कूल के प्रांगण में मनाया गया मातृ दिवस#Samastipur #MothersDay2023 pic.twitter.com/U0rdUMiATu
— Samastipur Town (@samastipurtown) May 15, 2023
मातृ दिवस समारोह में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई एवं विभिन्न प्रकार के खेल व प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें माताओं को भाग लेकर विजेता बनना था। प्रतियोगिता की विजेता सुनीता देवी ने सुपर मॉम का खिताब अपने नाम किया। सुनीता देवी की पुत्री प्रथम वर्ग की छात्रा आयशा कुमारी ने फाइनल परीक्षा में 90% से अधिक अंक हासिल करके विद्यालय में पठन-पाठन के लिए 20% का जेपी मेमोरियल स्कॉलरशिप भी हासिल किया। समारोह की द्वितीय विजेता मीनू देवी रहीं तथा तृतीया विजेता दुर्गा देवी रही।
समारोह के अंत में इन सभी को पुरस्कृत किया गया तथा जेपी मेमोरियल स्कॉलरशिप 2022-23 में वार्षिक परीक्षा में जिन बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उनको 20% की स्कॉलरशिप भी जानकी देवी द्वारा प्रदान किया गया। इस पूरे समारोह का आयोजन सभी शिक्षक ने मिलकर सफलतापूर्वक किया जिसके लिए विद्यालय प्राचार्य ने सभी को धन्यवाद देते हुए समारोह का समापन किया।