समस्तीपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश, लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत
भीषण गर्मी, चिलचिलाती धूप से जल रहे समस्तीपुर में मंगलवार की सुबह राहत के साथ शुरू हुई। मौसम ने मिजाज बदला है, जिसका अनुमान पहले से लगाया जा रहा था। इसके बाद बूंदाबांदी होते-होते 11 बजे तक अच्छी-खासी बारिश हुई।
बीते दिनों की बात करें तो इतनी भीषण गर्मी पड़ रही थी कि दिन के ज्यादातर वक्त सड़कों पर ना तो लोगों की भीड़ दिखती थी, और ना ही आवागमन। मंगलवार की सुबह से हो रही रिमझिम बारिश ने मौसम को खुशगवार बना दिया है।
बता दें कि, कृषि वैज्ञानिक, डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा और भारत मौसम विभाग के द्वारा बीते दिनों मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया था। इसमें मौसम को लेकर चेतावनी दी गई थी। बताया गया था कि 23 और 24 मई को उत्तर बिहार के कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना बन रही है। हुआ भी बिल्कुल ऐसा ही। मंगलवार की सुबह समस्तीपुर जिले में घने बादल छाने लगे। इसके बाद शुरू हुई रिमझिम बारिश धीरे-धीरे मूसलधार बरसात में बदल गई।
किसानों के लिए भी सुझाव जारी
मौसम विभाग ने किसानों के लिए भी सुझाव जारी किया है जिसमें वर्तमान समय में फसल कटाई के बाद अगर किसान अपने खेतों की सिंचाई की योजना बना रहे हैं तो अभी ऐसा ना करें। उन्हें कुछ समय रुकने का सुझाव दिया गया है। वहीं, मौसम विभाग के द्वारा मूंग के तैयार फसल को 23 मई से पहले तुरई का सुझाव दिया गया था।