बूढ़ी गंडक नदी में स्नान के क्रम में डूबने से दो बच्चों की मौत, एक अन्य बच्चे को ग्रामीणों ने बचाया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/चकमेहसी :- सोमनाहा पंचायत में बूढ़ी गंडक के कमटी टोल घाट के निकट मंगलवार दोपहर स्नान के क्रम में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। बच्चों के डूबने का हल्ला होने पर जुटे ग्रामीणों ने एक बच्चे को तो बचा लिया। घंटों मशक्कत के बाद दोनों बच्चों का शव लोगों ने निकाला।
मृत बच्चों में सोमनाहा पंचायत के वार्ड-12 कमटी टोल निवासी विजय राय का 11 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार व रामवरण राय का 9 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार शामिल है। ग्रामीणों ने बताया कि बूढ़ी गंडक के सोमनाहा कमटी टोल घाट पर मंगलवार दोपहर करीब 10 बच्चे स्नान करने गए थे। स्नान के क्रम में तीन बच्चे पानी में डूबने लगे। हल्ला पर जुटे ग्रामीणों ने एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन 2 बच्चे डूब गये। ग्रामीणों ने घंटों बाद दोनों का शव को नदी से निकाला गया।
डूबने से बचे सुमन कुमार ने बताया कि दोनों को डूबते देख वह बचाने गया था, लेकिन वह डूबने लगा। तब ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे चकमेहसी थाने के एएसआई शिव कुमार पासवान व सीओ कमलेश कुमार ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजवाया। सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि परिजनों को सरकारी सहायता से मिलने वाली राशि उपलब्ध करायी जाएगी।