समस्तीपुर: वट सावित्री के दिन उजड़ा सुहाग व सुनी हो गई गोद, सड़क हादसे में पति व बेटे की मौ’त, पत्नी घायल
तस्वीर : सांकेतिक
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- सुहाग की लंबी उम्र के लिए सुहागिन महिलाएं वट सावित्री का पूजा करती हैं, लेकिन वट सावित्री की पूजा करने जा रही एक महिला का सुहाग उजड़ गया साथ ही उसकी गोद भी सुनी हो गई। वट सावित्री की पूजा करने के लिए महिला अपने पति और बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी, तभी भीषण सड़क हादसे में बाप-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पत्नी भी गंभीर रुप से घायल हो गई।
घटना दलसिंहसराय थाने के बल्लोचक के पास की है जहां तेज रफ्तार मैजिक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर दौरान ये हादसा हुआ। मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा निवासी बबलू दास (30) एवं बबलू के पुत्र कार्तिक कुमार (3) के रूप में हुई है। जख्मी सुमन कुमारी बबलू की पत्नी है।
हादसे में घायल महिला को अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने मामले में कार्रवाई एवं आश्रितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर हाइवे को जाम कर आवागमन ठप कर दिया।
जाम की सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी पुलिस बल के साथ जामस्थल पर पहुंचे और मामले में विधिसम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को शांत करा सड़क जाम हटवाया। इसके बाद पिता व पुत्र के शवों को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया। जाम समाप्त होने पर करीब एक घंटे से जाम में फंसे वाहन चालकों एवं अन्य लोगों ने राहत की सांस ली।
मृतक बबलू के छोटे भाई गुड्डू ने बताया कि दलसिंहसराय थाने के महनैया (गोशाला के पास) ससुराल में रह रही बहन के यहां आयोजित वट-सावित्री पूजा में शामिल होने के लिये भाभी व भतीजा के साथ उसके भैया बाइक से जा रहे थे। रास्ते में बेगूसराय की ओर से आ रही तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। इसमें भाई बबलू व भतीजा कार्तिक की मौके पर मौत हो गई तथा भाभी सुमन कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।