समस्तीपुर :- आरएसबी इंटर विद्यालय में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जिला स्तरीय स्कूली बच्चों के लिए अखिल भारतीय प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने प्रखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रति प्रखंड से एक, एक टीम चयन होकर आये हुए प्रतिभागियों को शुभकामना दिया।
डीएम ने कहा कि जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर के प्रतियोगिता में भेजा जायेगा। इस तरह के अवसर हमेशा नहीं, कभी-कभी आते हैं। इसलिए अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहें। डीएम ने आरबीआई के पूरे टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि इतने कम उम्र के बच्चों के बीच आरबीआई वित्तीय समावेशन, वित्तीय मामलों, वित्तीय प्रबंधन, वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूकता अभियान चला रही है। ये वाकई काबिले तारीफ है।
आरबीआई, पटना के एलडीओ संदीप कुमार ने कहा कि सतत विकास के लिए वित्तीय समावेशन आवश्यक है तथा समाज के मुख्य धारा से जोड़ने में कारगर है। डीईओ मदन राय ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग विभिन्न विभागों द्वारा प्रतियोगिता कराते रहती है, परन्तु वित्तीय समावेशन पर यह प्रतियोगिता काफी लाभदायक है। एलडीएम पीके सिंह ने कहा कि डीईओ श्री राय के सहयोग से आरबीआई की यह प्रतियोगिता सफलतापूर्वक करायी गयी है।
बच्चों में वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूक करना इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है। बतादें कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रति प्रखंड से अव्वल टीम भाग लिया है। जिसमें से मोहिउद्दीन नगर शिवैसिंगपुर के यश कुमार एवं आयुषी कुमारी प्रथम, सरायरंजन किशनपुर के कृष्णा कुमार ठाकुर, सोनाली कुमारी द्वितीय एवं कल्याणपुर के बिट्टू कुमार, अभिनव सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिसे पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। प्रथम स्थान वाले टीम यश कुमार एवं आयुषी कुमारी राज्य स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। मौके पर डीपीओ मानवेंद्र कुमार राय, एलडीएम कार्यालय प्रबंधक विकास कुमार, स्कूल के एचएम, शिक्षक आदि थे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…