समस्तीपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में 10 छात्र-छात्राओं का हुआ ऑन कैंपस प्लेसमेंट
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी स्थित समस्तीपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में 10 और फाइनल ईयर के छात्र छात्राओं को ‘और एनर्जी’ जैसे प्रतिष्ठित सोलर एनर्जी कंपनी में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर 5 लाख के पैकेज पर ऑन कैंपस प्लेसमेंट हुआ है।
चयनित छात्र और छात्राओं में अभिषेक कुमार, नवनीत कुमार, सुमित कुमार, राहुल कुमार, संदीप कुमार, रवि शंकर कुमार, अनिल कुमार राम, सोनम कुमारी, सुमन सौरव और आदित्य राज शामिल हैं। कंपनी द्वारा यह भी वादा किया गया है कि उन्हें कई सारे एडीशनल बेनिफिट्स कंपनी द्वारा मुहैया कराया जाएगा। इस मौके पर संस्थान के प्राचार्य डॉ. राजकिशोर तुगनायक ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी।