समस्तीपुर :- एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर चलाए जा रहे क्राइम प्रिवेंशन अभियान के अंतर्गत 13 मई की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर लूट की योजना बना रहे एक अपराधी को एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के छेटबखरी मो. अजीम अंसारी के पुत्र मो. इकबाल अंसारीके रूप में हुई है।
वहीं, बताया गया कि एक अपराधी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। इसको लेकर शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय समस्तीपुर में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि बीती रात्रि कल्याणपुर थाना के गश्ती दल को बरहेता चौक से चकहैदर जाने वाली मुख्य सड़क पर पुल के पास बाइक सवार दो अपराधियों के द्वारा लूट की योजना बनाए जाने के गुप्त सूचना मिली थी।
जिसके बाद कल्याणपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार के नेतृत्व में कल्याणपुर थाने की गश्ती टीम सूचना के सत्यापन को लेकर बताए गए जगह पर पहुंची। वहीं, पुलिस को पहुंचता देख दोनों अपराधी बाइक लेकर भागने लगे। पुलिस टीम के द्वारा पीछा कर भट्ठी चौक के पास एक अपराधी को पकड़ लिया गया। वहीं, दूसरा अपराधी फरार होने में कामयाब रहा।
गिरफ्तार अपराधी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। सदर डीएसपी ने बताया कि फरार होने वाले अपराधी की पहचान पुलिस के द्वारा कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मो. इकबाल शहर पुलिस के द्वारा की गई विस्तृत पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह पाया गया कि उसका तार थाना क्षेत्र के चकहैदर निवासी शराब माफिया प्रभात चौधरी के साथ जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि मो. इकबाल और उसका फरार साथी शराब कारोबारियों से रुपए वसूली कर प्रभात चौधरी तक पहुंचाने का काम कर रहे थे। पुलिस की छापेमारी टीम में कल्याणपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार, एसआई प्रिया कुमारी, एएसआई रविशंकर पांडे, एसआई मुकेश कुमार एवं थाना के रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : विगत 28 फरवरी 2024 को रिलायंस…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- नगर परिषद कार्यालय के सभागार में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र विभूतिपुर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :-विभूतिपुर थाने क्षेत्र के सिरसी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के…