समस्तीपुर मंडल कारा के विचाराधीन बंदी की तबीयत बिगड़ी, जेल प्रशासन ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर मंडल कारा में आर्म्स एक्ट और रोड रॉबरी के मामले में बंद एक विचाराधीन कैदी की हालत खराब होने के बाद उसे शुक्रवार की सुबह-सुबह इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया है। कैदी की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के बेलसंडी पंचायत के घोघरडीहा निवासी विनोद ठाकुर के पुत्र प्रियम कुमार उर्फ चमन कुमार के रूप में बतायी गई है।
कैदी के परिजनों के अनुसार उसकी तबीयत काफी खराब है और उसे बेहतर इलाज की जरूरत है, लेकिन डॉक्टरों के द्वारा उसे बेहतर इलाज के लिए कहीं अन्यत्र रेफर नहीं किया जा रहा है।
बता दें कि इस वर्ष अभी तक जिले में 3 कैदियों की मौत हो चुकी है। देखने से कैदी की स्थिति काफी गंभीर दिखाई पड़ रही थी। कैदी काफी बेचैन दिखाई दे रहा था और बार-बार अपना सिर पटक रहा था। वहीं, कैदी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाने वाले पुलिसकर्मियों ने मामले के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।