समस्तीपुर शहर में मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के चार स्नैचर गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर नगर थाना पुलिस ने बीते 9 मई को थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वर्ग होटल के पास हुई मोबाइल छिनतई की घटना का उद्भेदन कर दिया और साथ ही मोबाइल स्नेचिंग गिरोह का भी पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के चार स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से स्नैचिंग किया गया एक एंड्राइड मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
गिरफ्तार मोबाइल स्नैचरों की पहचान किशनगंज जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनगंज टेघरा निवासी इसराइल के पुत्र और वर्तमान में समस्तीपुर जिले के मथुरापुर ओपी क्षेत्र के अकबरपुर में रहने वाले शान अली, मथुरापुर ओपी के अकबरपुर पितौझीया वार्ड नंबर 14 निवासी बिरजू राय के पुत्र सुनील कुमार एवं मथुरापुर वार्ड नंबर 13 निवासी व मो० फिरोज अली के पुत्र मो० बादशाह एवं नगर थाना क्षेत्र के मगरदही नुनफोर टोल निवासी सुनील साह के पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में हुई है।
बताया कि सुनील कुमार पहले भी मुफ्फसिल थाना से आर्म्स एक्ट और मथुरापुर ओपी अंतर्गत हुए एटीएम चोरी मामले में जेल जा चुका है। इसको लेकर शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय समस्तीपुर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि बीते 9 मई को नगर थाना क्षेत्र के स्वर्ग होटल रामबाबू चौक के पास मोबाइल स्नैचर्स गिरोह के तीन सदस्यों के द्वारा अशोक कुमार नामक एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए उनका एंड्राइड मोबाइल फोन छीन लिया गया था। जिसके बाद पीड़ित अशोक कुमार के द्वारा नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर थाने की पुलिस के द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना के तीन दिनों के अंदर मोबाइल छिनतई की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए मोबाइल स्नैचर्स गिरोह का भी खुलासा कर दिया गया है। पुलिस ने स्नैचरों के निजी आवासीय मकान पर छापेमारी करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है।